4 साल बाद भी टीटी नगर दशहरा मैदान स्मार्ट नहीं बन पाया है यहां निर्माणाधीन अंडर ग्राउंड पार्किंग में पानी भरा हुआ है यहां से रेत रहा पानी मैदान के चारों ओर स्थित 170 दुकानों में भर रहा है लेकिन इनकी शिफ्टिंग का मामला भी अटका हुआ है नतीजा मैदान में दूसरे निर्माण कार्य रुके हुए हैं केवल एक वॉटर टैंक बनाने का काम चल रहा है कुल मिलाकर मैदान की स्थिति यह है कि इस साल भी यहां द तेरा उत्तर नहीं बन पाएगा यहां दशहरा का आयोजन करने वाली नागरिक कल्याण समिति ने इस बार भी दशहरा मैदान के पास स्थित चंद्रशेखर स्कूल के मैदान में दशहरा उत्सव की तैयारियां शुरू कर दी है स्मार्ट दशहरा मैदान का काम जिस गति से चल रहा है उसको देखकर लगता है कि मैदान को तैयार होने में 1 साल और लगेगा