कांग्रेस के आदिवासी विधायक पांचीलाल मेड़ा फूट-फूट कर रोते हुए कहा कि बुधवार को मैं विधानसभा अध्यक्ष के पास जा रहा था तब गेट पर पुलिस वालों ने मुझे मारा मैंने अध्यक्ष को इस बारे में बताया तो भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने मेरे साथ धक्का-मुक्की की मेरा गला दबाने की कोशिश की मैं अपने क्षेत्र में पुनर्वास का मुद्दा क्याें ना उठाऊं 500 परिवार जंगलों में रहने को मजबूर है सीएम आज तक वंहा नहीं गए मुझ पर जानलेवा हमला हुआ है मुझे सुरक्षा चाहिए मैं किसानों के लिए मरने को भी तैयार हूं सुबह विधानसभा जाने से पहले कांग्रेस विधायकों ने बिड़ला मंदिर से पैदल मार्च निकाला और धरना दिया