उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह को बुधवार शाम एक बड़ी चट्टान पर चढ़कर हाथी से अपनी जान बचाने करी इसका वीडियो सामने आया है रावत उस वक्त गढ़वाल के दोहरे से कोटद्वार लौट रहे थे सिद्धबली मंदिर के पास एक जंगली हाथी उनके काफिले के सामने आ गया सभी रुक गए कि हाथी साइड से निकल जाएगा और काफिला आगे बढ़ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ हाथी तेजी से काफी लेकर और बढ़ने लगा इस पर सभी गाड़ियां देरी से रिवर्स जाने लगी हाथी ने उनका पीछा किया करीब 15 मिनट तक हाइवे तक अफरातफरी रही इस दौरान रावत एक चट्टान पर चढ़ गए