मस्कट में बुधवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में धुआं उठने की चेतावनी के बाद 141 यात्रियों को बाहर निकालना पड़ा मस्कट से कोच्चि की उड़ान भरने वाले इस बोईंग 737-800 विमान में रनवे पर दौड़ते समय धुंए की चेतावनी दी गई इसमें चालक दल के 6 सदस्य थे विमानन नियामक डीजीसीए ने मामले की जांच का आदेश दिया है