गुजरात से आई भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखाया था और दो विधायक बना लिए, कांग्रेस बीजेपी की नींद उड़ गई, पंचायती राज चुनाव में (BTP) ने फिर अपना दम फिर दिखाया और जिला प्रमुख बेठाने के करीब थी, लेकिन कांग्रेस, बीजेपी ने गठबंधन किया और अपना जिला प्रमुख बेठा लिया,बीटीपी ने पंचायती राज चुनाव में अपना प्रधान बेठा लिया, छात्रसंघ चुनाव में डूंगरपुर की सभी कॉलेजों सहित बांसवाड़ा के 5 कॉलेजों में अपने अध्यक्ष बेठा दिए, बीटीपी की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर कांग्रेस बीजेपी ने मिलकर बीटीपी को कमजोर करने के लिए नई पार्टी बीएपी (BAP) पार्टी का निर्माण करवा दिया……रिजल्ट आपके सामने है खैर बसपा (BSP) को कमजोर करने के लिए कांग्रेस बीजेपी ने आसपा(ASP) का निर्माण करवा दिया मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं, बाकि आप समझदार हो..!!
इसलिये कह रहा हूँ साहब की चमचा युग पुस्तक को पढ़ो और जानो चमचे कैसे और कितने तरीके के होते है जो सिर्फ चोला महापुरुषों के मिशन का ओढ़ते है और दलाली मनुवादियों की करते है
नोट- जैसे छिपकली रात को कीड़े मकोड़े खाकर दिन मैं महापुरुषों की तस्वीरों के पीछे छुप जाती है वैसे ही ये फ़र्ज़ी मिसनरी होते है जो महापुरुषों का चोला ओढ़कर सिर्फ दलाली करते है