इंदौर इच्छापुर हाईवे पर धनवा के पास आने अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में गिरी बस

28 यात्रियों को लेकर खंडवा से इंदौर जा रही ठाकुर बस मंगलवार को इंदौर इच्छापुर हाईवे पर धनगांव के पास अनियंत्रित होकर पुल से नीचे भूतिया नदी में गिर गई स्थानीय लोग 2 घंटे तक बस में फंसे सभी 28 यात्रियों को बाहर निकालने के लिए मशक्कत करते रहे इस हादसे में 2 लोगों की दबने से मौत हो गई 26 लोग घायल हुए हैं 10 की हालत गंभीर नदी में बस 35 फीट की ऊंचाई से गिरी जिस जगह यह हादसा हुआ वहां डेढ़ साल में चौथी बार वहां नदी में गिरा प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुल के पहले गड्ढों वाली सड़क पर ट्रक को ओवरटेक करते समय ड्राइवर के संतुलन खोने से हादसा हुआ हादसे में बड़वाह निवासी शिक्षिका राधा वर्मा और रोशिया निवासी कैलाश की मौत हो गई बचाव कार्य में लगे लक्ष्मी नारायण पटेल ने बताया कि गनीमत रही कि बस नदी के किनारे पर गिरी बीच में नदी गहरी थी बस पूरी तरह नहीं डूबी थी बस के दोनों गेट ऊपर थे इसलिए लोगों को निकालने में आसानी हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *