स्पेशल सेल ने 6 आतंकियाेे को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

स्‍पेशल सेल दिल्‍ली पुलिस सीपी नरेश ठाकुर प्रेस को संबोधति करते हएु

दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल द्वारा आयोजित की गई प्रेस कांंफ्रेस में स्‍पेशल सेल के सीपी नरेश ठाकुर ने बताया कि देश में त्‍योहारो और रामलीला के आयोजनाेे में इन आतंकवादियो द्वारा भीड भाड वाले जगहो सहित बडे शहरो में विस्‍फोट किया जाना था, लेकिन हमे मिले इंटेलिजेंंस के आउटपुट के आधार पर हमने यह कार्यवाही महाराष्‍ट्र, उत्‍तरप्रदेश और राजस्‍थान के चार जिलों में की है । हमे पता चला है कि अंडरवर्ल्‍ड और आईएसआई से इन आतंकियो का कनेक्‍शन है जिसे हमने ध्‍वस्‍त कर दिया है । वही इन आतंकियो की फंडिग का जिम्‍मा अंडरवर्ल्‍ड सरगना दाउद इब्राहिम कासकर के भाई अनीस इब्राहिम कासकर के हाथ में था । बताया जाता है कि अभी अ‍नीस पाकिस्‍तान में है ।

दाउद इब्राहिम कासकार संग अनीश इब्राहिम कासकर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान की तरफ से संचालित टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इसमें 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 2 पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल है. बताया जा रहा है कि ये 2 आतंकी पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए थे. इन संदिग्धों को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है.

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आतंकियों के संपर्क अंडरवर्ल्ड से भी हैं. सूत्रों के मुताबिक, यूपी एटीएस के साथ मिलकर यूपी के प्रयागराज में छापेमारी की गई थी. स्पेशल सेल के इनपुट पर प्रयागराज के करेली से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों के कब्ज़े से असलहा और बारूद बरामद होने की खबर है ।

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया टेरर मोड्यूल ISI की सरपरस्ती में देश के बड़े शहरों में ब्लास्ट और आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था. इसी साजिश को अंजाम देने के लिए हथियार और विस्फोटक इक्कठा किए गए थे. गिरफ्तार किए गए 2 आतंकियों के D कंपनी से संबंध है.

दिल्ली में पाकिस्तान की बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी का संबंध आईएसआई और अंडरवर्ल्ड से बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन में से दो की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई। इन सभी के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए हैं।

डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह स्‍पेशल सेल दिल्‍ली पुलिस

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाह ने बताया कि इसके लिए मल्टी स्टेट ऑपरेशन चलाया गया था। इस ऑपरेशन के दौरान दोनों आतंकियों के अलावा 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस तरह कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इन्हें दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से पकड़ा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पकड़े गए 6 आतंकियों का नाम ओसामा, जीशान, मोहम्‍मद अबु बकर, मोहम्‍मद अली शेख, मूलचंद लाला, समीर, मोहम्‍मद आमिर है।

मिली जानकारी के अनुसार ये सभी आतंकी देश के अलग अलग शहरों में बड़ी साजिश रच रहे थे और आने वाले समय में दहशत फैलाने का बड़ा प्लान तैयार था। साथ ही देश के कई बड़े और नामचीन लोगों को भी ये लोग अपना निशाना बनाने वाले थे।

आतंकियों से पूछताछ में सामने आया है कि यह लोग देश के अलग-अलग शहरों में विस्फोट करने के और दहशत फैलाने के साथ ही कई नामचीन लोगों को भी अपना निशाना बनाना चाहते थे। बताया जा रहा है कि जिन दो पाकिस्तान से ट्रेन्ड आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है उनका सीधा संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से है। वहीं इनको अंडरवर्ल्ड का भी समर्थन मिल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *