द्वारिका पीठ और ज्योतिरमठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (99) का रविवार को नरसिंहपुर स्थित झोतेश्वर आश्रम में रविवार दोपहर 3:31 बजे निधन हो गया है लंबे समय से बीमार चल रहे थे उन्होंने हाल ही में अपना (99) जन्मदिन मनाया था उन्हें सोमवार को गोधूलि बेला यानी शाम करीब 5:00 बजे परमहंसी गंगा आश्रम में भू समाधि दी जाएगी फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को सभी तीर्थों से लाए गए जल से स्नान कराकर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है स्वामी स्वरूपानंद हिंदुओं के सबसे बड़े धर्म गुरु थे 2 सितंबर 1924 को सिवनी जिले में जन्मे स्वरूपानंद का जीवन कई उतार-चढ़ाव भरा रहा 9 साल की उम्र में उन्होंने घर छोड़कर धर्म यात्राएं शुरू की