एशिया कप के फाइनल में रविवार को श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया सियासी संकट से जूझते श्रीलंका के लिए यह है खुशियों का कप जीतने जैसा है दरअसल इस बार एशिया कप श्रीलंका की मेजवानी में होना था लेकिन सियासी संकट के चलते मैच दुबई में कराने पढ़े श्रीलंका ने एशिया कप पर छठी बार कब्जा जमाया इससे पहले वह 2014, 2008, 2004,1997 और 1986 में चैंपियन रहा 2014 के बाद श्रीलंका ने पहली बार लगातार 5 T20 मैच जीते हैं