उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से लगे नेपाल के इलाके में शनिवार तड़के बादल हटने से धारचूला में भारी बारिश हुई नेपाल सीमा से लगे खोटिला गांव काली नदी की बाढ़ की चपेट में आ गया इस पर एक महिला की मौत हुई है वहीं भारत की सीमा से लगे नेपाल के गांव में 5 लोगों की मौत हुई है 7 लोग लापता हो गए हैं 6 घायल हुए हैं खोटिला में 36 घरों में बाढ़ के साथ आया मलवा भर गया इससे गांव के 170 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है सीमा से लगे नेपाल के इलाकों में कुछ ही घंटों में 132.2 मिमी बारिश हुई