कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चौथे दिन कन्याकुमारी के मुलगुमुडु से शुरू हुई यात्रा का पहला विश्राम सुबह 10:00 बजे मार्थंडम में नेशनल मेमोरियल क्रिश्चियन कॉलेज में हुआ शाम को यात्रा केरल के तिरुअनंतपुरम पहुंची यात्रा के दौरान राहुल ने महिला मनरेगाकर्मियों और मछुआरों से बात की बेरोजगार यात्राओं का दल भी यात्रा में शामिल हुआ राहुल ने कहा देश में 42% युवा बेरोजगार है युवाओं का भविष्य सुरक्षित होने पर क्या देश सुरक्षित हो सकता है उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा बेरोजगार युवाओं के लिए है सेंट मेरी स्कूल में राहुल छोटे बच्चों से मिले अब केरल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी यात्रा में शामिल होंगी 19 सितंबर के बीच पदयात्रा में शामिल होंगी