तालिबानियो ने अमरुल्लाह सालेह के घर में घुसकर की लूट, 48 करोड़ रुपये और सोने की ईंटें मिलने का दावा

तालिबान ने दावा किया है कि उसे अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के घर से 48 करोड़ रुपये मिले हैं. इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है ।

अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत को छोड़ बाकी पूरा देश तालिबान के कब्जे में है. इस प्रांत में अहमद मसूद की एनआरएफ सेना तालिबान से कड़ा मुकाबला कर रही है. पू्र्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह भी एनआरएफ से जुड़ गए हैं और पंजशीर में ठहरे हुए हैं. इस बीच खबर आई है कि तालिबान के लड़ाके उस घर तक पहुंच गए हैं, जहां सालेह रहते थे. पाकिस्तान के एक पत्रकार ने इसका वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें बताया गया है कि तालिबानियों को सालेह के घर से डॉलर और कीमती सामान मिला है.

मीडिया रिपोर्ट्स में तालिबानी आतंकियों के हवाले से कहा गया है कि सालेह के घर से 6.5 मिलियन डॉलर (करीब 48 करोड़ रुपये) मिले हैं. तालिबानियों ने ये भी कहा है कि उसे सालेह के घर से सोने की ईंटें और दूसरा कीमती सामान मिला है

साथ ही दावा किया है कि उसे जो पैसे मिले हैं, वो कुल रकम का केवल छोटा सा हिस्सा है. वायरल वीडियो में तालिबानियों ने हाथों में डॉलर की गड्डी पकड़ी हुई हैं. पास में सोने की ईंटें भी रखी हैं, जिनकी ये लोग तस्वीरें ले रहे हैं. हालांकि हम स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.

सालेह की लाइब्रेरी पर भी किया कब्जा

अगर वाकई में तालिबान का दावा सच्चा है तो इससे पंजशीर में चल रहे आंदोलन को झटका लग सकता है. अशरफ गनी के भागने के बाद खुद को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित करने वाले सालेह की छवि काफी साफ सुथरी मानी जाती है. इससे पहले तालिबान ने एक तस्वीर भी जारी की थी, जिसमें एक आतंकी हाथ में बंदूक पकड़े उस लाइब्रेरी में बैठा हुआ था, जहां से कुछ दिन पहले अमरुल्लाह सालेह ने एक वीडियो बनाकर उसे जारी किया था . अभी तालिबान और पंजशीर की सेना एनआरएफ के बीच भीषण लड़ाई चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *