आने वाले समय में देश और विदेशों मैं शरबती गेहूं को सीहोर के नाम से पहचाना जाएगा विश्व निर्यात में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने केंद्र सरकार देशभर में डिस्टिक एक्सपोर्ट हब बनाने जा रही है इसके लिए सरकार में 75 जिलों का चयन किया है इनमें सीहोर का नाम भी शामिल है सीहोर के 2 उत्पाद को शामिल किया गया है इनमें शरबती गेहूं और बुधनी के लकड़ी के खिलौने दोनों उत्पाद के लिए जीआई टैग ज्योग्राफिकल इंडिकेशन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है