गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है लेकिन यह एकाधिकार उसने प्रतिस्पर्धा के जायज तरीकों से नहीं हासिल किया है गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट सर्च इंजन मैं दबदबा कायम रखने के लिए एप्पल सैमसंग जैसे मोबाइल कंपनियों को हर साल अरबों डॉलर का भुगतान करती है यह जानकारी अमेरिकी न्याय विभाग ने स्थानीय कोर्ट को दी है कोर्ट के जज अमित मेहता इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं न्याय विभाग के केनेथ डिंटजर ने रकम तो नहीं बताई लेकिन बताया कि कंपनियों को हर साल किया जाने वाला भुगतान अरबों डॉलर में है