भारत ने एशिया कप T20 में अपना अभियान जीत के साथ खत्म किया भारत के सुपर-4 के मुकाबले में अफगानिस्तान को 101 रन से हराया यह भारत की T20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे बड़ी जीत है 2018 में आयरलैंड को 147 रन से हराया था टीम इंडिया ने 212/2 का स्कोर बनाया जवाब में अफगानिस्तान 8 विकेट पर 111 रन ही बना पाया भारत के लिए एशिया कप और टीम भले ही सफल ना हो रहा हो लेकिन उसके खिलाड़ियों के लिए अच्छा रहा