मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे है अत्‍याचार, अभी तक आधा दर्जन आदिवासियों की हो चुकी है हत्‍या

मध्य प्रदेश के नेमावर में एक खेत से आदिवासी परिवार के 5 सदस्यों की मौत

मध्य प्रदेश के नेमावर में एक खेत से आदिवासी परिवार के 5 सदस्यों के नरकंकाल मिलने के बाद आरोपियों को फांसी देने की मांग जोर पकड़ने लगी है। शुक्रवार सुबह से ही ट्विटर पर #नेमावर_हत्यारों_को_फांसी_दो ट्रेंड कर रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

एमपी में देवास जिले के नेमावर में तीन दिन पहले 5 नरकंकाल मिलने के बाद आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग उठी है। सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड कर रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आरोपियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

देवास जिले के अंतिम छोर पर स्थित नेमावर में एक खेत से आदिवासी परिवार के पांच लोगों के नरकंकाल मंगलवार को मिले थे। शवों को खेत में 8-10 पीट गड्ढा कर दफनाया गया था। पुलिस के मुताबिक परिवार के पांचों सदस्य पिछले 48 दिनों से लापता थे। जिन लोगों के नरकंकाल मिले, उनमें चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। ये सभी 13 मई की रात को अपने घर से बिना बताए गायब हो गए थे।

पुलिस ने बुधवार को मामले का खुलासा करने के बाद 7 लोगों को हिरासत में लिया था। इनमें से 3 आरोपी फिलहाल पुलिस की रिमांड पर हैं। मुख्य आरोपी सुरेन्द्र चौहान,करण कोरकू और राकेश निमोरे क पुलिस की रिमांड में हैं। बाकी 4 आरोपियों वीरेन्द्र सिंह चौहान, विवेक तिवारी,मनोज कोरकू,राजकुमार कीर को जेल भेजा गया है।

गुरुवार शाम को कानून-व्यवस्था पर उच्चस्तरीय मीटिंग के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह जघन्यतम अपराध है। उन्होंने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने बताया कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी और आरोपियों को सजा दूसरे अपराधियों के लिए एक उदाहरण होगा।

नीमच हत्याकांड में अबतक 5 लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में आदिवासी युवक की हत्या के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को आदिवासी युवक कन्हैयालाल के पैरों को पिकअप वाहन से बांधकर सड़क पर घसीटने का वीडियो वायरल हुआ था। गंभीर चोटों की वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की 5 सदस्यीय टीम कन्हैयालाल के परिवार से मिलने के लिए नीमच जिले का दौरा करेगी। उधर, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने हत्या में शामिल आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

मध्य प्रदेश के नीमच में शनिवार को चोरी के आरोपी आदिवासी व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में एक सरपंच सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक कार, पिकअप वाहन और बाइक जब्त की है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों खिलाफ हत्या और एट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

खरगोन में आदिवासी की मौत का मामला

 मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में चोरी के आरोप में गिरफ्तार आदिवासी युवक की जेल में हुई मौत के मामले में कांग्रेस ने पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को ज्ञापन सौंपकर पुलिस जवानों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा गया। यादव ने कहा कि आखिर आदिवासियों के साथ दमनकारी रवैया क्यों अपनाया जा रहा है, राज्य में हो रही घटनाएं शर्मसार करने वाली घटनाएं हैं, सरकार इन घटनाओं पर मौन क्यों है। उन्होंने अपराधियों पर उचित दण्डात्मक कार्यवाही न होने पर पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैया को भी जिम्मेदार ठहराया। यादव ने कहा कि, पुलिस अभिरक्षा में हुई बिसन की मौत से उसका परिवार असहाय हो गया है, ऐसी स्थिति में मृतक आदिवासी के परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए, घटना की जांच हेतु उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। साथ ही प्रदेश सरकार आदिवासियों के साथ हो रही घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश दें। अन्यथा कांग्रेस पार्टी आदिवासी वर्ग के साथ खड़े होकर उनके न्याय की लड़ाई सड़कों पर लड़ने के लिए बाध्य होगी। कांग्रेस का आरोप है कि, प्रदेश में लगातार आदिवासी वर्ग पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं। नीमच, नेमावर, देवास, रीवा, मुरैना, बालाघाट आदि जिलों में आदिवासी वर्ग के साथ घटित हुई घटनाओं ने प्रदेश को शर्मसार किया और इसी दौरान खरगोन जिले के बिस्टान थाने में आदिवासी की पुलिस प्रताड़ना से मौत हुई। कांग्रेस का आरोप है कि आदिवासी बिसन पर पुलिस द्वारा थर्ड डिग्री का प्रयोग कर उसे प्रताड़ित कर मार दिया गया। इस घटना से पूरे जिले में आदिवासी वर्ग के लोगों में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। कांग्रेस ने इस घटना की जांच हेतु समिति बनायी है, वहीं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव ने प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी से मुलाकात कर विस्तृत जानकारी देते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही, घटना में संलिप्त निलंबित किये गये दोषी पुलिसकर्मियांे पर हत्या का प्रकरण दर्ज किये जाने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया, रवि सक्सेना, अवनीश बुंदेला, अब्बास हाफिज, विक्की खोंगल, मो. सगीर, मिर्जा नूर बेग, मोनू सक्सेना, लोकमन कुशवाहा सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *