एंबुलेंस में लेट कर परीक्षा दे रही है धौलपुर जिले के गांव की लक्ष्मी कुमारी की है झुंझुनू में बुहाना के जेएम B.Ed कॉलेज से B.Ed की पढ़ाई कर रही लक्ष्मी का मंगलवार दोपहर 3:00 बजे प्रसव हुआ लक्ष्मी ने बेटी को जन्म दिया है खास बात है कि बेटी के जन्म से 6 घंटे पहले लक्ष्मी ने मंगलवार सुबह 7:00 से 9:00 तक परीक्षा दी बेटी के जन्म के बाद लक्ष्मी के हौसले से सब उस समय चौक गए जब वह रात को किताब खोल कर पड़ने लगी अतः दर्द में भी 15 घंटे बाद ही बुधवार को वह परीक्षा देने निकली केंद्र अधीक्षक डॉ रवि शर्मा ने लक्ष्मी को एंबुलेंस में ही लेट कर परीक्षा देने की मंजूरी दी