जापान में ट्रेनों का जाल बिछाया 1964 में बुलेट ट्रेन चलाई 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले सभी 12 शहरों को बुलेट ट्रेन की कनेक्टिविटी से जोड़ा गति और सिस्टम और सुविधाएं इतनी मजबूत कि रोड ट्रैफिक ट्रेन पर डायवर्ट होने लगा टोक्यो और ओसाका की 535 किमी की दूरी सिर्फ ढाई घंटे में तय होने लगी सड़क से यह 6 घंटे का सफर था बड़े शहरों में मेट्रो चलाई ओसाका टोक्यो में 285 मेट्रो स्टेशन है जापान ने ट्रेनों का ऐसा जाल बिछाया की सड़कों पर वाहन घट गए इसलिए सड़क हादसों में पिछले साल 3000 मौतें भारत में 1.5 लाख मौतें हुई