ब्रिटेन मैं 47 साल की लीज ट्रस भारतवंशी ऋषि सुनक को पछाड़ते हुए नई प्रधानमंत्री बन गई उन्हें पार्टी के 81326 57.4% और सुनक को 7399 वोट 42.6% मिले ब्रिटेन के इतिहास में मार्गरेट थैचर और थेरेसा मैं के बाद ट्रस तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी खास बात यह है कि ट्रस प्रधानमंत्री पद की दौड़ में आखिर में शामिल हुई थी जबकि सुनक शुरुआती दौर में काफी मजबूत दिखे पार्टी सांसदों ने सुना को ट्रस के मुकाबले 12% ज्यादा वोट दिए थे