गुजरात के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह अब कल दोपहर 2 बजे होगा. वहीं दो दिन बाद नई कैबिनेट का एलान हो सकता है ।
विधायक दल की मीटिंग में गुजरात के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है । भूपेंद्र पटेल को नया मुख्यमंत्री चुना गया है. भूपेंद्र पटेल घाटलोदिया से विधायक हैं ।
गुजरात में बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में भूपेंद्र पटेल को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया है. विजय रुपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद रविवार को गुजरात में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी । केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और नरेंद्र सिंह तोमर बतौर पर्यवेक्षक गुजरात में मौजूद हैं. नरेंद्र सिंह तोमर ने विधायक दल की बैठक के बाद भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा की ।