राजधानी से करीब 70 किमी दूर अमरगढ़ फॉल पर अलग-अलग ग्रुप में पिकनिक मनाने गए शहर के 100 से ज्यादा पर्यटक रविवार को 4 घंटे तक जंगल में फंसे रहे दोपहर बाद अचानक शुरू हुई बारिश के कारण एक पहाड़ी नाला उफान पर आ गया और यह पर्यटक वहीं फंस कर रह गए यह स्थान सड़क से करीब 4 किमी दूर और अमरगढ़ फॉल 15 किमी पहले है एक ग्रुप में शामिल निखिल शर्मा ने बताया कि हम लोग मौसम देखकर दोपहर 1:00 बजे अमरगढ़ फॉल से वापस लौटने लगे थे 3 किमी चले थे कि पहाड़ी नाले ने रास्ता रोक लिया तेज बारिश के कारण नाला उफान पर आ गया और हम सभी को वहीं रुकना पड़ा करीब आधा घंटे इंतजार के बाद देखा कि नाले में पानी बढ़ता जा रहा है तो किसी ने पुलिस को फोन कर दिया दोपहर 3:00 बजे पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई बचाव दल में शामिल नायब तहसीलदार अमर पंथी ने बताया कि जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों को फतेह देखा तो शाहगंज के साथ बुधनी थाने से पुलिस टीम बुलाई फॉरेस्ट कर्मचारी प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम में 50 से ज्यादा लोग थे उन सब ने मिलकर लगभग ढाई घंटे में सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया