मानपुर थाने में लूट के मामले में पकड़ा है एक आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे मौत हो गई इससे गुस्साए परिजन ने जया संगठन के साथ 4 घंटे तक थाने का घेराव किया परिजन ने आरोप लगाया कि पुलिस पिटाई से उनके बेटे की जान गई है जबकि देहात एसपी भगत सिंह विरदी का कहना है कि पुलिस अभिरक्षा के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी अस्पताल लेकर गए नहीं उपचार के दौरान मौत हुई इस मामले में टीआई विजय सिसोदिया को लाइन अटैच और उन्हीं कमल हुई थी सावनी देवेश वर्मा सावनी निर्भय सिंह आरक्षक गजराज व सोहन वीर को निलंबित कर दिया है मामले की न्यायिक जांच भी शुरू कर दी है