आज दिनांक 4/9/2022 को समस्त आदिवासी समाज संगठनों की सामाजिक बैठक संपन्न हुई जिसमें आदिवासी समाज में हो रहे अत्याचार शोषण के खिलाफ जन आंदोलन किए जाने की घोषणा की गई ताकि आदिवासी समाज का अस्तित्व बरकरार रहे जिस संबंध में जिले में चल रहे ज्वलंत मुद्दों पर आंदोलन करने की चर्चा बैठक संपन्न की गई आगामी 8/9/ 2022 को जन आंदोलन किये जाने की घोषणा की गई जिसमें जिले के समस्त आदिवासी संगठनों ने सहमति दर्ज कर बैठक में भाग लिया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष दिनेश धुर्वे, धर्म सिंह मरकाम जी ,सोना धुर्वे जी ,विष्णु मर्सकोले जी, शुभम उइके जी ,संदेश सैयाम जी ,जायस बलावी जी, मनोज कोडपे जी ,चंद्रकीशोर काकोडिया जी,सुमतसिंह वरकड़े जी ,जीवन टेकाम जी सहित अन्य आदिवासी सामाजिक संगठन के पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण समाज के सगाजनों की उपस्थिति रही समाज में हो रहे आदिवासियों पर अत्याचार जिसमें प्रमुख रुप से कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर आदिवासी महिला के खिलाफ दुष्टभावना , भेदभाव, करते हुए रंजिश रखते हुए सोशल मीडिया एवं अखबार के माध्यम से गलत संदेश जारी किया गया जिससे उक्त महिला को मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना दी गई जो सरासर गलत है इसी विषय के चलते एवं अन्य आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के मामलों के चलते आगामी 8/9/ 2022 को उत्कृष्ट मैदान बालाघाट में जन आंदोलन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसकी जानकारी जिला अध्यक्ष दिनेश धुर्वे मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद द्वारा दी गई