लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सुल्तानिया अस्पताल के सामान की शिफ्टिंग शुरू हो गई शनिवार को यहां से दो ट्रकों में भरकर सामान हमें दिया भेजा गया यही नहीं सुल्तानिया के प्रशासनिक अमले की बैठक व्यवस्था की शिफ्टिंग की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है हमीदिया परिसर स्थित पुराने नर्सिंग हॉस्टल को इसके लिए तैयार किया जा रहा है अस्पताल प्रबंधन की ओर से दोपहर में दो ट्रकों को यहां तैनात किया गया था यहां से माइनर ओटी का सामान दो और टी टेबल 4 लेबर टेबल एक ऑडी की लाइट और 10 स्ट्रूमेंट टेबल समेत दूसरा ऐसा सामान जो सुल्तानिया में अतिरिक्त है वह यहां से हमीदिया भेज दिया है 6 दिल सामान की शिफ्टिंग जारी रहेगी अस्पताल के वार्डो से रहें सामान भी शिफ्ट किया जाएगा जिसका यहां उपयोग नहीं किया जा रहा है अस्पताल प्रबंधन की मानें तो रविवार को भी सामान की शिफ्टिंग जारी रहेगी