री मुंबई में 12 से 18 सितंबर तक आयोजित की जाएगी राकेश अग्रवाल ने बताया कि एग्जीबिशन में लैंडस्केप पेंटिंग डिस्प्ले की जाएगी जिसमें नेचर के डिफरेंट कलर्स और एलिमेंट जैसे पेड़ पौधे फूल पत्तियां नदियां पहाड़ को एक्रेलिक मीडियम में तैयार किया है एग्जीबिशन में राकेश की 45 पेंटिंग्स लगेगी उन्होंने बताया कि मुझे चित्रकारी में तो लंबे समय से रुझान था सर्विस के दौरान भी मैंने कभी पेंटिंग से नाता नहीं तोड़ा 2016 में रिटायरमेंट के बाद मैंने ज्यादातर वक्त पेंटिंग को ही दिया मैं प्रकृति से जुड़े उन चित्रों को कैनवास में उतारता हूं जो हमें अपनी और आकर्षित करते हैं खुद को एक्सप्रेस करने का जरिया पेंटिंग को मानता हूं