कर्नाटक में एक तरफ धार्मिक विभाजन की सियासत चरम पर है इससे सांप्रदायिक माहौल खराब होने की आशंका बनी हुई है दूसरी और राज्य के कोलार जिले के शिवरापटना गांव का ऐसी घटनाओं से कोई सरोकार नहीं है वहां के शिल्पकार हिंदू मुस्लिम की बात नहीं करते मूर्ति शिल्पी शाहिद मुनावर चीनी हथौड़ी और इलेक्ट्रिक कटर से गणेश हनुमान शंकर मां सरस्वती की मूर्तियों को फिनिशिंग टच देने में लगे हैं 35 साल के शिल्पकार ही उनकी आय का जरिया है हर महीने में रू20000 तक कमा कर परिवार पाल रहे