हर्ष का विषय है कि विकसित देशों में प्रचलित बूमरैंग खेल के प्रांत में होने जा रही अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित देश के 4 युवाओं में श्री सुनील वी के मध्य प्रदेश के निवासी हैं इनके साथ-साथ प्रयागराज के श्री जय सिंह यादव और श्री विवेक माउंट रोड तथा चेन्नई केसरी सिलिप सत्यराज का अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के साथ चयन उनके खेल में रुचि लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनुशासित प्रयास और प्रतिबद्धता को दर्शाता है आशा है कि हमारे युवा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में उपलब्धियां अर्जित कर देश का नाम रोशन करेंगे उनकी इस सहभागिता से भूमरे खेल भारत में भी लोकप्रिय होगा