खेल में अपना भविष्य तलाशने के लिए आर्चरी तीरंदाजी की खिलाड़ियों से हाथ पैर दवबाने और मालिश करवाने वाली भारतीय खेल प्राधिकरण साई की केंद्र प्रभारी शर्मिला तेजावत को निलंबित कर दिया है हालांकि इस मामले की जांच अभी जारी है शर्मिला तेजावत की नियुक्ति धार सेंटर पर 2012-13 में जिम्नास्टिक कोच के रूप में हुई थी हालांकि कुछ समय बाद यह विधा बंद हो गई