सिंगापुर में विदेशी प्रतिभाओं को लुभाने के लिए अपने वर्क वीसा नियम बदलने जा रहा है जनशक्ति मंत्रालय के अनुसार नए नियम में विदेशी कामगारों को 5 साल का वर्क वीजा दिया जाएगा नए नियमों में यह भी प्रावधान होगा कि वीसा विचारधारा एक समय मैं कई कंपनियों के लिए काम कर सकेगा उसके आश्रितों को जॉब मिल सकेगा इस तरह उनकी न्यूनतम मासिक आय 21400 डॉलर लगभग 1700000 रुपए रहेगी सिंगापुर सरकार यह बदलाव एक जनवरी 2023 से लागू करेगी