अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने आखिरी ग्रैंड स्लैम में जीत के साथ शुरुआत की सेरेना ने यूएस ओपन के पहले राउंड में 13 साल छोटी खिलाड़ी डेंका कोवीनीच को लगातार सेट में हराया 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना ने मोंटेनीग्रो की कोविनीच को 6-3 6-3 से मात दी स्टेडियम में करीब 25 हजार फैंस के सामने वे 1 घंटे 40 मिनट में जीत गई दूसरे राउंड में 40 साल की सेरेना का सामना एस्टोनिया की दूसरी सीड एनेट कोंटावेट से होगा