सोनाली फोगाट हत्याकांड में गोवा पुलिस ने खुलासा किया है सोनाली को उनके पीए सुधीर सांगवान और उसके साथ ही सुखविंदर ने ही ड्रग्स दी और मारा सुधीर ने ड्रग्स खरीदी थी और पानी में मिलाकर बोतल से सोनाली को पिलाई थी पुलिस के अनुसार सुधीर से पूछताछ में पता चला है कि सोनाली को जो ड्रग्स दी गई मेथेंफेटामाइन यानी एमडी है रिपोर्ट में सोनाली के गोवा पहुंचने कार लीज रेस्टोरेंट में ड्रक्स मिलने सोनाली को ड्रग्स देने उसे मारने हत्याकांड से जुड़े सबूत गवाहों के बयान पोस्टमार्टम रिपोर्ट फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आदि जानकारियां मौजूद है