होशंगाबाद । पिपरिया से लगे गांव डोकरीखेड़ा में रहने वाली नवश्री ठाकुर इंस्पायर अवॉर्ड में चयनित हुए 60 बाल वैज्ञानिकों में अव्वल आई हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इंस्पायर अवॉर्ड प्रतियोगिता में देशभर से चुने गए विज्ञान मॉडल में नवश्री की यह मल्टी टास्किंग मशीन प्रथम स्थान पर आई ।