गुड़िया के बाल बेचने वाले एक अधेड़ का उसके बुजुर्ग दोस्त ने ही पत्थर से सिर कुचलकर कत्ल कर दिया शराब के नशे में हुए इस अंधे कत्ल का स्टेटस बजरिया पुलिस ने 6 घंटे में ही खुलासा कर दिया है आरोपी की पंचर की दुकान है दोनों की नशे में गाली-गलौच हुई थी जो इस कत्ल की वजह बनी उस वक्त दोनों इतने नशे में थे कि आरोपी को यह तक की याद नहीं कि गाली गलौज शुरू क्यों हुई थी एसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि द्वारका नगर नाले के पास एक अज्ञात अधेड़ का खून से लथपथ शव मिला था पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई थी जेब में मिले दस्तावेज के आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान शिव शक्ति नगर टोला निवासी 48 वर्षीय रघुवीर लोधी के तौर पर की गई