राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राजस्थान में खेल महाकुंभ का आगाज हो गया है जोधपुर के लूणी में सीएम अशोक गहलोत ने ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत की इसी के साथ प्रदेश के 44000 से अधिक गांव ढड़ियों में 6 खेलो कबड्डी,वॉलीबॉल,शूटिंगबॉल, क्रिकेट,खो-खो और हॉकी में 200000 से अधिक टीमों ने हाथ आजमाया 8 साल से 80 साल तक की उम्र के 3000000 लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं कुल 200000 टीमों में 19.90 लाख पुरुष और 9.8 महिलाएं हैं जीतने वाली पंचायत को मिनी स्टेडियम मिलेगा