भारत के सबसे रईस उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने दुबई में समुद्र के किनारे अब तक का सबसे महंगा विला खरीदा है ब्लूम बार्बी की रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत $80000000 करीब 640 करोड रुपए है आईलैंड में इस संपत्ति को इस साल की शुरुआत में अंबानी के सबसे छोटे बेटे आनंद के लिए खरीदा गया है मानव निर्मित हथेली के आकार के दो ही समूह के उत्तरी भाग में स्थित विला में 10 बैडरूम एक निजी स्पा और इनडोर आउटडोर पूल है यहां अभिनेता शाहरुख खान और ब्रिटेन के फुटबॉलर डेविड बेकहम का भी विला है