शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर युवराज सिंह मोहम्मद केफ ब्रायन लारा जानती रोड आज इंदौर में क्रिकेट खेलेंगे रोमांचक क्रिकेट की है दावत रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत होगी दरअसल इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 17 से 19 सितंबर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा शनिवार को मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन एमपीसीए और आयोजकों के बीच अधिकारिक अनुबंध हुआ सीरीज के आयोजक इंदौर में पांच मैच करवाना चाहते हैं 19 सितंबर को भारत का मैच होगा हालांकि अभी भारतीय टीम का मैच किस टीम से होगा यह तय नहीं है कि के सचिव संजीव राव ने बताया कि आयोजकों के साथ शनिवार को बैठक हुई दोनों पक्षों के बीच एमओयू साइन हुआ इंदौर में 17 18 और 19 सितंबर को मुकाबले खेले जाएंगे इस दौरान 17 और 18 सितंबर को दो-दो मैच होंगे जबकि 19 सितंबर को एक ही मैच खेला जाएगा