लोकायुक्त पुलिस ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगांव के प्रचार कमलेश तिवारी काने शिक्षक अशोक सिंह बघेल से रू25000 की रिश्वत लेते पकड़ा है लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि क्योंटी गांव के विद्यालय के शिक्षक अशोक सिंह बघेल ने शिकायत की थी कि एरियर भुगतान के एवज में प्रचार रिश्वत मांग रहे हैं शिकायत की तस्दीक कराने पर सही पाई गई शिक्षक के अनुसार प्रचारिणी एरियर भुगतान के लिए रू30000 की रिश्वत मांगी थी जिसमें से रू5000 वह पहले दे चुका था प्रचार ने रिश्वत की यह है रकम अपने ही कक्ष में ले ली प्रचार में शिक्षक को अपने कक्ष में बुलाया जैसे ही वह प्रचार को रंग लगे रू25000 देकर कक्ष से बाहर आया तभी इशारा मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया