जस्टिस उदय उमेश ललित ने देश के 49वे चीफ जस्टिस के रूप में शनिवार को शपथ ले ली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई इसके बाद वे मंच से उतरकर हाथ जोड़े हुए सीधे पहली कतार में बैठे अपने पिता सीनियर एडवोकेट यू आर ललित के पास पहुंचे और उनके पैर छुए उन्होंने परिवार के दूसरे सदस्यों का भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया जस्टिस ललित का कार्यकाल 74 दिन का होगा 8 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे ऐसे छठे सीजेआई होंगे जिनका कार्यकाल 100 दिन से कम होगा