झारखंड में कुछ मनचलों ने एक युवती को ट्रेन से फेंक दिया जिससे वह जख्मी हो गई डालटनगंज से पलामू एक्सप्रेस से टोरी स्टेशन आई वहां से ट्रेन बदलकर सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस रांची के लिए रवाना हुई ट्रेन में तीन युवक गेट पर खड़े थे बोगी में सीट नहीं रहने के कारण वह किनारे खड़ी हो गई मौजूद तीनों युवक उससे छेड़छाड़ करने लगे मोबाइल नंबर मांगा नहीं दिया तो बहार फेंक दिया जगरावा व पतराटोली के बीच खुशी चलती ट्रेन से नीचे गिरी और बेहोश हो गई