प्रदेश के 93 नर्सिंग कॉलेज की मान्यता निलंबित होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है स्टूडेंट्स में डर है कि उनकी पढ़ाई का क्या होगा वह अपने कॉलेज संचालकों से सवाल कर रहे हैं वहीं कालेज संचालकों ने गुरुवार को शासन को चिट्ठी लिखकर पूछा है कि आखिर बिना किसी कारण के उनकी मान्यता निलंबित कैसे की गई दूसरी तरफ सत्र शुरू होने के बाद मान्यता के निलंबन से नाराज स्टूडेंट ने जवाहर चौक स्थित राजस्थान नर्सिंग काउंसलिंग के दफ्तर पर धरना दिया स्टूडेंट ने यहां रजिस्ट्रार नाम पट्टी पर कालिख भी पोती