मिट्टी सख्‍त इतनी कि पानी से भी नहीं पिघलती

बेलमेटल भरेवा शिल्पकला अब बहुत कम कलाकारों के पास सिमट कर रह गई है बेतूल के रहने वाले गन्नू रावत भी इन्हीं में से एक हैं गन्नू ट्रेडिशनल डिजाइन की झलक में मूर्तियां और डेकोरेटिव आइटम तैयार करते हैं और इन दिनों रविंद्र भवन मैं अपना आर्टवर्क लेकर आए हैं एक छोटी मूर्ति बनाने के लिए पहले मिट्टी के सांचे तैयार किए जाते हैं इसके बाद इसकी और में पीतल की परत चढ़ाने की होती है देखने में यह मूर्ति में बेहद हल्की लगती हैं लेकिन इनमें काफी वजन होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *