विबॉक्स नेशनल एम्पलाईेबिलिटी टेस्ट के नतीजे बताते हैं कि बीटेक व एमबीए करने वाले 55% युवा नौकरी पाने के योग्य है यह किसी और पढ़ाई के मुकाबले सर्वाधिक है यह लगातार दूसरा साल है जब भी टेक करने वाले अब्बल आए हैं यही नहीं इनके आंकड़ों में 7% का उछाल दर्ज किया गया है पिछले 7 साल में 6 बार भी टेक वालों ने इस सूची में टॉप किया है बी फार्मा बीए और बीकॉम करने वाले नौकरी की काबिलियत में तीसरे चौथे व पांचवें नंबर पर है एसी वाले सब बेकार है जबकि एमसीए आईटीआई और पॉलिटेक्निक करने वालों का नंबर इसके बाद आता है