उत्तर प्रदेश सरकार पिछले 10 साल के दौरान पिछड़ी जातियों को मिली सरकारी नौकरी में जातिवार आंकड़े जुटा रही है इससे पता चलेगा कि 2010 से 2020 के दौरान पिछड़ी व अति पिछड़ी 79 जातियों को किस संख्या व अनुपात में नौकरियां मिली है और किन जातियों को ज्यादा और किन जातियों को कम नौकरी मिली की जानकारी भी सामने आएगी की सरकारी नौकरियों में पिछड़ी जातियों को आरक्षण के अनुपात मैं मिला है