भाजपा ने नीति निर्धारण मैं दक्षिण पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत को फोकस में रखा है बीएल संतोष येदुरप्पा लक्ष्मण और बंथी श्रीनिवास दक्षिण से है पश्चिम से पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह भूपेंद्र यादव ओम माथुर देवेंद्र फडणवीस है इकबाल सिंह लालपुरा के अलावा सुधा यादव है पूर्वोत्तर से पहली बार सर्वानंद सोनोवाल बोर्ड में शामिल किए गए हैं जबकि मध्यप्रदेश से सत्यनारायण जटिया एकमात्र सदस्य सुषमा स्वराज के निधन के बाद बोर्ड में प्रतिनिधित्व नहीं था सुधा यादव के जरिए उसे भरा गया है जटिया दलित चेहरे के रूप में शामिल हुए हैं भाजपा में टिकट के लिए से 75 साल की उम्र पार कर चुके येदुरप्पा का नाम चौकआने वाला है