प्रदेश में नर्मदा चंबल बेतवा ताप्ती छपरा उफान पर कई बांधों के गेट खोलने पड़ गए हैं मौसम केंद्र ने गुना राजगढ़ आगर मालवा रतलाम नीमच और मंदसौर जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया नर्मदा क्रम में नर्मदा खतरे के निशान 968 मीटर से सिर्फ डेढ़ फीट नीचे बह रही नर्मदा में तेज बहाव के कारण जबलपुर में बरगी बांध के तेरा और नर्मदा पुरम में तवा बांध के गेट खोल कर पानी छोड़ा जा रहा है इसका असर इंदिरा गांधी बांध पर दिखाई दे रहा है बांध का जलस्तर 261.2 मीटर हो गया है