अमूल मदर डेयरी ने दूध की कीमतें ₹2 लीटर बढ़ा दि नई कीमतें बुधवार से लागू होगी गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने बताया अमूल के सभी दूध 4% महंगे हुए हैं इसके कुछ देर बाद ही मदर डेयरी ने भी कीमतों में ₹2 लीटर की बढ़ोतरी कर दी फेडरेशन ने बताए महंगे चारे और किसानों के भुगतान के मुकाबले प्रति लीटर ₹2 की बढ़ोतरी काम है दोनों कंपनियों ने इस साल दूसरी बार दाम बढ़ाए हैं