जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खौफनाक दौर में भी घाटी ना छोड़ने वाले कश्मीरी पंडित अब खौफके दौर में जी रहे हैं आतंकी लगातार में निशाना बना रहे हैं मंगलवार को आतंकियों ने शोपियां जिले के चोटीगाम मैं अपने सेव बागान में काम कर रहे कश्मीरी पंडित भाइयों को गोली मार दी इस वारदात में सुनील कुमार 45 की मौत हो गई जबकि छोटा भाई पितांबर घायल हो गए आतंकियों ने बगान में घुसते ही दोनों से नाम पूछा और गोलियां बरसा दी