पूर्व सीएम कमलनाथ कांग्रेस विधायक के साथ मंगलवार को धार जिले में क्षतिग्रस्त हुए कारण डैम का जायजा लेने पहुंचे नाथ ने कहा कि यह शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार का डैम फूटा है अजहर ठेके के 30 40% का कमीशन चल रहा है शिवराज और उनकी पूरी कैबिनेट यह सच्चाई जान चुकी है कि 14 माह बाद कांग्रेस की सरकार आएगी जो समेटना है समेट लो पर हम किसी को नहीं छोड़ेंगे नाथ ने कहा कि जो जिम्मेदार लोग हैं उन्हीं की जांच कमेटी बनाकर लीपापोती हो रही है प्रभावितों को तत्काल गुना मुआवजा दिया जाए