मीराबाई चानू ने 109 किलो की सफल लिफ्ट के बाद बारबेल गिराई तो सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी चानू विनम्रता से पीछे हटी और चिरपरिचित मुस्कान के साथ नमस्ते किया उन्होंने न केवल हालिया राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था बल्कि अपने नाम के साथ नया कीर्तिमान भी जोड़ दिया था 11 दिनों तक देश खेलों के इस महाकुंभ को सांसे रोक कर देखता रहा जैसे ही समारोह का पटाक्षेप हुआ भारतीय दल गौरव के साथ स्वदेश लौट आया उसने राष्ट्रमंडल खेलों में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था और 22 स्वर्ण 16 रजत 23 कांस्य सहित 61 पदक अपनी झोली में कर लिए थे और वह भी शूटिंग के बिना जो कि हमारे सबसे सशक्त पहलुओं में से है जिस महीने हमारा देश स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव की तरह मना रहा था उसमें इस विजय का उत्सव मनाने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था