ई-कॉमर्स वेबसाइट से मोबाइल बुक करने के बाद डिलीवरी ब्वॉय को नकली नोट थमा कर फरार होने वाले शातिर जालसाज को अशोका गार्डन पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी अब तक दो डिलीवरी ब्वॉय के साथ इस तरह से ठगी कर चुका है अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव के मुताबिक कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय विकास कोहली ने शिकायत की थी कि सुभाष नगर निवासी जोरेन ने उसकी कंपनी की वेबसाइट पर ₹25000 का एक 5G मोबाइल बुक किया गया था ऑर्डर कैश ऑन डिलीवरी के समय विकास ने बुकिंग के वक्त दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो युवक ने अपना नाम दानिश बताया और वेदांता अस्पताल के पास डिलीवरी देने को कहा यहां दानिश ने पार्षद का पैकेट लिया और बदले में नोटों की गड्डी निकाल कर उसे दी और चला गया विकास ने जब गड्डी खोली तो ऊपर एक 500 का असली नोट था जबकि अंदर के सभी नोट नकली थे शिकायत मिलने पर पुलिस ने अफकार कॉलोनी निवासी सुधीर उर्फ़ दानिश खान को गिरफ्तार कर लिया है